28 जुलाई को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. इसी बैठक में विशेष राहत को मंजूरी दी गई. इसी तरह जमीन और पशुधन के नुकसान पर भी सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान किया है.
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि फेंसिंग की तकनीकी संरचना पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लोहे के मजबूत पोलों का उपयोग किया जाएगा, जिनके बीच 10 फुट की दूरी रखी जाएगी.