जीएसटी बदलावों से खेती को लाभ पहुंचने और किसानों को सस्ते कृषि यंत्र मिलने की बात कही जा रही है. वहीं, कृषि उत्पादन और उपज क्वालिटी में सुधार के साथ किसानों की कमाई बढ़ने की संभावनाओं पर बल दिया जा रहा है.
इस बार बारिश ने पशुओं के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है, क्योंकि कीटों के प्रकोप से उनके बीमार होने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे पशुपालकों को दूध घटने की चिंता सताने लगी है. लेकिन, उन्हें यहां कुछ उपाय बताए जा रहे हैं, जिनकी मदद से वे अपने पशु को तंदुरुस्त बनाए रख सकते हैं.