बरसात के मौसम में पोल्ट्री फार्म पर रानीखेत वायरस का खतरा मंडराता है. यह तेजी से फैलने वाली बीमारी एक मुर्गी से पूरे फार्म में आग की तरह फैल जाती है. अगर समय रहते लक्षण न पहचाने गए तो पूरा पोल्ट्री फार्म बर्बाद हो सकता है.
लंगड़ा बुखार एक बेहद खतरनाक और तेजी से फैलने वाली बैक्टीरियल बीमारी है, जो आमतौर पर गाय, भैंस और बछड़ों में देखने को मिलती है. यदि समय पर इलाज न मिले तो पशु की मौत 24 से 48 घंटे में हो सकती है.