संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कपास आयात शुल्क हटाने के केंद्र सरकार के निर्णय का विरोध किया है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति और दयनीय होगी. SKM ने सरकार से यह निर्णय वापस लेने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती, तो पूरे देश में आंदोलन होगा.