12 जुलाई को जहां जीरे का मैक्सिमम रेट 18000 रुपये क्विंटल था, वहीं मिनिमम और मॉडल प्राइस क्रमश:10125 रुपये और 17460 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. जबकि 15 जुलाई को अमरेली की मंडियों में जीरे का मिनिमम रेट 9250 रुपये क्विंटल था.
टिक फीवर यानी बबेसिओसिस एक गंभीर बीमारी है जो गाय-भैंसों में चिचड़ी के जरिए फैलती है. इतना ही नहीं अगर समय पर उपचार न किया गया तो ये बीमारी धीरे-धीरे जानवर की जान ले सकती है, इसलिए लक्षण पहचानकर तुरंत इलाज कराना जरूरी है.