काली मिर्च के बाजार में इस समय भारी मंदी देखी जा रही है. कोच्चि टर्मिनल बाजार में बिना गारबल्ड काली मिर्च की कीमत 666 रुपये प्रति किलो और एमजी1 किस्म की कीमत 686 रुपये प्रति किलो पर रुकी हुई है.
सरकार की अधिसूचना के मुताबिक अब कोई भी एंटीमाइक्रोबियल दवा इस उद्देश्य से नहीं दी जा सकती कि उससे पशु का वजन, दूध या अंडा उत्पादन बढ़ जाए. यानी, “ग्रोथ प्रमोशन” या “उपज बढ़ाने” के नाम पर दवा देना अब पूरी तरह से गैरकानूनी होगा.