जीएसटी बदलावों से खेती को लाभ पहुंचने और किसानों को सस्ते कृषि यंत्र मिलने की बात कही जा रही है. वहीं, कृषि उत्पादन और उपज क्वालिटी में सुधार के साथ किसानों की कमाई बढ़ने की संभावनाओं पर बल दिया जा रहा है.
पहले किसान हाथ से बीज बोते थे, जिससे असमान दूरी पर बीज गिरते थे और बर्बादी अधिक होती थी. लेकिन अब सीड ड्रिल (Seed Drill) मशीन ने इस परंपरागत पद्धति को बदल दिया है. यह उपकरण बीज बोने की आधुनिक तकनीक है जो न केवल मेहनत कम करता है बल्कि उत्पादन भी बढ़ाता है.